बदायूं, दिसम्बर 18 -- उसहैत। थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा से दूसरे समुदाय के चार नाबालिग किशोरों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एसएचओ अजयपाल सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि जब उसकी बेटी स्कूल जाती है तो कस्बा में रहने वाले चार किशोरों द्वारा पिछले कई दिनों से उसके साथ बदतमीजी की जा रही है। बुधवार को जब उसकी बेटी स्कूल गई तो चारों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। एसएचओने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...