बिजनौर, जनवरी 13 -- सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापक विद्यालय की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। अध्यापक के विरुद्ध ग्रामीणों में रोष था, जिसके बाद समिति ने यह निर्णय लिया। साथ ही प्रबंध तंत्र ने एक समिति भी बनाई है, जो विस्तृत जांच मामले की रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अध्यापक द्वारा किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से संबंधित छात्रा इनकार कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक कुछ माह पूर्व सातवीं कक्षा की छात्रा से आपत्तिजनक हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगा था। अध्यापक को ऐसा करते कुछ छात्रों ने देख लिया था, जिसकी शिकायत प्रबंधन से ...