गोरखपुर, नवम्बर 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11 की छात्रा ने कोचिंग आते-जाते समय छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी चौरीचौरा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है और रोजाना कॉलेज व कोचिंग जाती है। इस दौरान नगर पंचायत चौरीचौरा के बाल खुर्द निवासी राज पुत्र अमीन और उसके तीन साथी आए दिन उसकी बेटी से छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे बेटी का स्कूल-कॉलेज जाना दूभर हो गया था। 28 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे, आरोपी राज अपने दो साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगा। जब छात्रा की मां ने दरवाजा खोला, तो आरोपी घर में घुसने का ...