गंगापार, नवम्बर 6 -- देवरा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया गया कि छात्रा के स्कूल आते-जाते समय एक युवक अक्सर परेशान करता था। तंग आकर छात्रा ने इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधक और परिजनों से की। शिकायत की जानकारी मिलते ही आरोपी और उसके साथियों ने अभद्र व्यवहार कर विवाद बढ़ा दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि छेड़खानी करने वाला मुख्य आरोपी कक्षा 10 का छात्र है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...