मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मोहल्ला सैनी नगर निवासी छात्रा ने पड़ोस में रहने वाला एक युवक पर स्कूल जाने और बाजार से सामान लाने के दौरान पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। कई बार युवक को समझने का प्रयास किया लेकिन वह बाज नहीं आया। छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे, आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी गई। दी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...