समस्तीपुर, जून 15 -- पूसा। प्रखंड के मवि, गोपालपुर, पूसा के एचएम सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें छात्रा के साथ किये गये कथित रूप से अश्लील वार्ता से संबंधित वायरल ऑडियो क्लिप के आलोक में पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं दिये जाने एवं शिक्षक के आचरण के विरूद्ध कार्य करने आदि के कारण डीईओ से प्राप्त आदेश के आधार पर निलंबन की गई है। इस संदर्भ में डीपीओ स्थापना ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार निहित प्रावधानों के आलोक में दिनांक 23 जून 2025 के प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, दलसिंहसराय कार्यालय निर्धारित करते हुए मामले की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में डीपीओ (मभोयो, समस्तीपुर) सुमित कुमार सौरभ एवं उपास्थापना पदाधिकारी के रूप में बीईओ, पूसा को प्राधि...