मथुरा, सितम्बर 25 -- बलदेव। मिशन शक्ति के पांचवें चरण में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के तहत प्राथमिक विद्यालय बंदी प्रथम की छात्रा रंजना को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। नारी सशक्तीकरण के संदेश के लिए इस अनूठी पहल ने मेधावी रंजना को आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर दिया। बीएसए बनी रंजना ने स्कूल कार्यालय के साथ, कक्षाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उसने विभागीय कार्यप्रणाली भी समझी। बीएसए बनी रंजना ने बताया कि उसका सपना अधिकारी बनने का है। आज उसे इस पद पर बैठने का मौका मिला है। इससे वह बेहद खुश है। भविष्य में कड़ी मेहनत से अपना सपना साकार करुंगी। शिक्षिका सुधा वर्मा व श्रुति पांडेय ने कहा कि इससे समाज में नारी शक्ति को बढ़ावा मिलेगा। वहीं छात्राओं को अच्छे कार्य की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने रंजना को स्म...