नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को लड़कियों के हॉस्टल की वार्डन डॉ. रिंकू देवी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया, जबकि सहायक अनुपमा अरोड़ा को निलंबित कर उनके आचरण की जांच के आदेश दिए गए। यह कार्रवाई छात्रों के लगातार विरोध और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग के बाद की गई। गुरुवार को छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि हॉस्टल प्रशासन ने शिकायत पर देरी से कार्रवाई की और मामले को दबाने की कोशिश की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ...