बरेली, दिसम्बर 29 -- भमोरा। थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 13 वर्ष की बेटी 10वीं की छात्रा है। आरोप है कि बेटी पर एक युवक फब्तियां कसता था। बेटी ने शिकायत की तो वह बदनामी की वजह से चुप रहा, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि उस युवक ने उसकी बेटी को तमंचा दिखाकर एक छोटा मोबाइल जबरन थमा दिया और कहा वह इसी फोन पर उससे बात करेगा। छात्रा ने घबराकर घर से निकलना बंद कर दिया। पिता ने तहरीर दी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही, उसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...