संभल, सितम्बर 23 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का साथ पढ़ने वाले छात्र ने ब्रेनवाश करा दिया और घर भी बुलाने लगा। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने छात्रा का शारीरिक शोषण भी किया। आरोपी छात्र व उसके परिजन छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का भी दबाव बना रहे थे। पीड़िता की मां ने शनिवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाक्षेत्र में शहर से सटे एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती इंटर की छात्रा है। आरोप है कि 4 वर्ष पहले स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने छात्रा को बहला-फुसला लिया और प्रेम संबंध बना लिए। आरोपी ने छात्रा का ब्रेनवाश करा दिया। छात्रा आरोपी युवक के घर आने-जाने लगी। परिजनों के विरोध करने पर ...