हाथरस, नवम्बर 12 -- हसायन। विकासखंड (कोतवाली) क्षेत्र के गांव मथुरापुर में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत एक छात्रा के ज्योमेट्री बॉक्स के चोरी हो जाने के दौरान ज्योमेट्री बॉक्स के चोरी के शक में एक शिक्षक के द्वारा सहपाठी छात्रा के साथ डांट फटकार लगाते हुए मारपीट कर दी। घटना पांच दिन पहले दिन शनिवार की बताई जा रही है।छात्रा के साथ हुई मारपीट के बाद पीड़ित छात्रा के परिजन दो दिन से शिक्षक की तलाश कर रहे थे।बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में तैनात कार्यरत शिक्षक के घटना के पाँचवे दिन बुधवार को पहुंचते ही पीड़ित छात्रा के परिजनों ने छात्रा से मारपीट होने की जानकारी की।तो विद्यालय परिसर के अंदर छात्रा के अभिभावक परिजन व शिक्षक के साथ जमकर कहासुनी गाली-गलौज होने लगी।देखते ही देखते छात्रा के अभिभावक परिजन व शिक्षक के बीच जमकर गाली-गलौज म...