मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- किशनी। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को देहली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा चांसी वर्मा पुत्री अनिल वर्मा निवासी ग्राम रामनगर को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। चांसी वर्मा ने कोतवाली के दैनिक कार्यों, महिला शिकायत निवारण प्रक्रिया और पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। यह पहल छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने के साथ यह संदेश देती है कि बेटियां समाज की हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। थाना परिसर का निरीक्षण करने के बाद चांसी वर्मा ने पुलिस टीम के साथ हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच करते हुए बिना हेलमेट, तीन सवारी और काली फिल्म लगे वाहनों के चालान कराए तथा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। करवाचौथ के मौके पर बाजार आई महिलाओं को भी उन्होंने समझाया कि पति क...