हाजीपुर, मई 29 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के जफराबाद में एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। मृतका उमेश पासवान की 16 वर्षीय ईशा कुमारी थी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना मंगलवार की देर रात की है। मृतका के पिता उमेश पासवान ने पुलिस को बताया है कि ईशा को मैट्रिक में कम नंबर आने पर वह तनाव में रहती थी और आत्महत्या कर ली। उसकी मौत होने पर परिजनों का रो- रो के बुरा हाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...