संभल, अगस्त 21 -- मुरादाबाद के एक शिक्षण संस्थान से बीसीए कर रही असमोली क्षेत्र की छात्रा को अमरोहा जिले का दूसरे समुदाय का छात्र बहला-फुसलाकर ले गया। छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र निवासी युवती मुरादाबाद के कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। दो दिन पहले छात्रा को अमरोहा जिले का निवासी उसी कॉलेज में पढ़ने वाला दूसरे समुदाय का छात्र बहला-फुसलाकर ले गया। छात्रा के परिजनों को जानकारी हुई, तो थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण तुरंत मुकदमा दर्ज किया और छात्रा की बरामदगी व आरोपी छात्र को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले में कसेरुआ निवासी फरदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...