अमरोहा, जनवरी 11 -- छात्रा को परेशान करने वाला युवक उसे बहलाकर ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मामले में तीन सगे भाई और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। किसान की 17 वर्षीय बेटी स्थानीय एक स्कूल में पढ़ती थी। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला कलीम उसे परेशान कर रहा था, जिसके चलते परिजनों ने छात्रा को स्कूल भेजना बंद कर दिया था। लेकिन छह जनवरी को कलीम, उसका भाई अजीम, करीम और उसकी मां तरमीन जहां छात्रा को बहलाकर ले गए। परिजनों ने छात्रा को वापस करने के लिए कहा तो आरोपियों ने वापस भेजने से इनकार कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं चला। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत डिडौली कोतवाली में की। प...