रामपुर, दिसम्बर 28 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह कोचिंग पढ़ने के लिए आती है। आरोप है कि कोचिंग से वापस जाते समय कुछ युवक उसे परेशान करते हैं। विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हैं। 21 दिसंबर को छात्रा ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर छात्रा का भाई शिकायत करने गया। जिस पर आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय, सुरेशचंद्र, सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...