रामपुर, अक्टूबर 2 -- मिलक, संवाददाता। छात्रा के साथ स्कूल से आते जाते छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी परमानंद कश्यप, जिला बरेली स्थित थाना मीरगंज के सिधौली निवासी नीतीश कश्यप, उमेश कश्यप और संजय उसकी पुत्री का स्कूल से आते जाते समय पीछा करते थे। आरोप लगाया कि बीते 17 अगस्त को उन लोगों ने पुत्री का पीछा किया और परेशान किया। पुत्री ने घर आकर सारा वाक्य बताया। जिसको सुन उसके होश उड़ गए। पुलिस ने तहरीर पर चारों के खिलाफ दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...