रामपुर, दिसम्बर 20 -- बिलासपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से सटे एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा द्वारा क्लासरूम में अचानक खिड़की का शीशा तोड़कर अपने हाथ की नस काट लेने के मामले में इंटर कॉलेज के शिक्षकों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा परिवार के लोगों से भी शिक्षा विभाग ने कारण जानने का प्रयास किया है। बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य चौराहे से करीब सौ मीटर दूर स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने गुरूवार को स्कूल आई थी। इस दौरान लंच के बाद गणित की कक्षा शुरू होने वाली थी, तभी छात्रा ने अचानक खिड़की पर हाथ मारकर शीशा तोड़ दिया और टूटे कांच के टुकड़े से अपने बाएं हाथ की कलाई पर वार कर लिया। इसमें छात्रा घायल हो गई थी। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को डीआईओएस ने स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की और ...