रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर। मिलक क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने शिकायत कर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री लोहा पट्टी भोलेनाथ स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। जिला बरेली के एक गांव में उसका चचेरा भाई रहता है, उसके घर पर जिला बरेली के थाना सिरौली के शिव नगर निवासी राधेश्याम का आना-जाना था। आरोप लगाया कि रविवार की शाम चार बजे लालता प्रसाद, उसकी पत्नी बिंदिया, पुत्री रेनू, दामाद देवराज और दामाद का मित्र राधेश्याम उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...