अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित एक ब्यूटीशियन कोचिंग सेंटर में स्प्रे की चपेट में आने वाली छात्रा की हालत में सुधार है। दीनदयाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, गुरुवार को पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। इसमें उसने मुकदमे में बताई बातों का समर्थन किया है। जल्द ही उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। रामघाट रोड स्थित एक इलाके में रहने वाले मजदूर परिवार की 16 वर्षीय छात्रा मैरिस रोड स्थित मानव सम्मान सेवा समिति में कंप्यूटर ब्यूटीशियन का काम सीखने जाती है। आरोप है कोचिंग संचालक व कांग्रेस नेता संजय शर्मा कई दिन से छात्रा से अश्लील बातें व टिप्पणी कर रहा था। मंगलवार शाम को छात्रा के ऊपर जहरीला व नशीला स्प्रे डाल दिया। इससे वह बेहोश हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ...