मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपहरण के बाद छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार की रात कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में शामिल प्रमुख मुन्ना कुमार, पप्पू राणा, विक्रम कुमार सिंह, रमेश सिंह, रोशन खातून, गौरव कुमार सिंह आदि ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो छात्रा बच सकती थी। दरिंदे ने छात्रा की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था। परिजन आला अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गए, लेकिन किसी ने पहल नहीं की। 24 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एनएच 22 को जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...