बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता कमासिन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा के अंदर छात्रा की मौत के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। बाल अपचारी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। स्कूल के शिक्षामित्र और दो रसोइयों की भी लापरवाही सामने आने पर सेवाएं समाप्त के लिए पत्र लिखा गया है। कुम्हेड़ासानी गांव निवासी देवीचरण वर्मा की 10 वर्षीय बेटी गोमती दिनेश का पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी। आठ साल का भाई दुर्गेश भी इसी विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता है। मंगलवार सुबह भाई-बहन तिमाही परीक्षा देने स्कूल गए थे। कक्षा में बैठने के दौरान दुर्गेश के हाथ पर कक्षा पांच के एक छात्र का पैर पड़ गया। दुर्गेश की चीख सुन बहन गोमती सहपाठी से उलझ गई।...