अमरोहा, दिसम्बर 31 -- चुचैला कलां, संवाददाता। कस्बा निवासी इंटर की छात्रा इलमा की मौत के बाद बुधवार को खाद्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंची। मृतका छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर मौत की वजह को जाना। इसके साथ ही आम लोगों को भी खानपान के प्रति जागरूक किया। सहायक आयुक्त खाद्य ने कहा कि जल्द ही स्कूल-कालेजों में अभियान चलाकर नई पीढ़ी को खानपान को लेकर जागरूक किया जाएगा। गौरतलब है कि कस्बा निवासी नदीम अहमद की 18 वर्षीय पुत्री इलमा की सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को छात्रा की मौत की खबर मीडिया में सुर्खियां बनते ही खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल, चीफ अरविंद कुमार, एफएसओ मनोज कुमार व कुलदीप दीक्षित एफएसओ के साथ गांव पहुंचे। परिजनों से मिलने के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया। सहायक आयुक्त ने वि...