समस्तीपुर, अगस्त 14 -- समस्तीपुर | शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा तेलिया टोल में सोमवार को कोचिंग जा रही छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में वे दरभंगा जिला बल में तैनात है। इधर मंगलवार को मृतका के परिजनों ने डीआईजी को बताया कि घटना से 2-3 महीने पहले विवाद की जानकारी थाने को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसपर डीआईजी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश एसपी को दिया था। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...