संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर की रहने वाली एक छात्रा की अश्लील फोटो आरोपी युवक के जरिए हवाट्सएप के माध्यम से छात्रा के पिता को भेजी जा रही है। जिसकी वजह से छात्रा और उसके परिवार के लोग मानसिक रूप से काफी परेशान है। पीड़ित मां ने इस मामले में साइबर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बीएससी की छात्रा है। उसकी बेटी शहर के एक इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी। उसी कॉलेज में पढ़ने वाला आरोपी अजय चौधरी उसकी बेटी की कक्षा में उस समय पढ़ता था। आरोपी अजय चौधरी के जरिए उसके पति के नंबर पर ह्वाटसएप के माध्यम से बेटी की अश्लील फोटो भेजी जा रही है। इसके अलावा धमकी भरा मैसेज किया जा रहा है। इस घटना से वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी...