नोएडा, जनवरी 13 -- दादरी, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने फार्मेसी संकाय के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर गलत तरीके से छूने और धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही। पुलिस के मुताबिक विश्वेश्वरैया कॉलेज से एक छात्रा बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है। सोशल मीडिया पर छात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में छात्रा ने रोते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप और फैकल्‍टी ललित राणा ने उसके साथ मारपीट और बदतमीजी की। दोनों ने उसे गलत तरीके से छुआ और धक्का देकर गिरा दिया। बीच-बचाव करने आए उसके साथी को भी बुरी तरह पीटा गया। इसकी शिकायत लेकर वह प्रधानाचार्य के पास पह...