सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनऊपुर गांव में शुक्रवार की भोर एक इंटर की छात्रा का शव उसी के घर में दुपट्टे के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान कामिनी पुत्री चुन्नीलाल के रूप में हुई है। वह चार बहनों में सबसे छोटी थी और एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा थी। बताया जाता है कि सुबह जब परिजन नींद से उठे तो उन्होंने कामिनी को कमरे में फंदे से लटकता देखा। यह दृश्य देख परिवारजन दहाड़ मारकर रोने लगे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं परिजनों का ...