मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के छात्रावास में अब एक शैक्षणिक सत्र के लिए ही नामांकन होगा। 21 जुलाई से इसके लिए आवेदन लिया जाएगा। चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को यह निर्देश दिया गया है। दो सेमेस्टर के लिए छात्रावास शुल्क 5100 रुपये निर्धारित किये गये हैं। एक साथ यह राशि जमा करनी होगी। प्राचार्य ओपी राय ने शनिवार को बताया कि तीसरे सेमेस्टर में पुनः छात्रावास में नामांकन या नवीनीकरण तात्कालिक नियमानुसार किया जाएगा। भोजन के लिए तत्काल टिफिन की व्यवस्था होगी। उसका शुल्क अलग से देना होगा। छात्रावास में शाम सात बजे से होगा स्टडी टाइम छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों के लिए शाम में छात्रावास की प्रार्थना सभा में भाग लेना आवश्यक होगा। स्थानीय अभिभावक के पास जाने से पहले माता-पिता एवं...