उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों की समस्या सुनी। उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया। इसके बाद अभ्युदय कोचिंग का निरीक्षण किया। राजकीय बालक बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे जहां छात्रों ने वाईफाई की सुविधा, भोजन के लिए मेस और लाइब्रेरी की मांग की। अध्यक्ष ने सरकार से बात कर जल्द से जल्द व्यवस्थाएं कराए जाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों की शिकायतों को सुना। इस बीच कई ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराने की मांग की। अध्यक...