बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को महिलाओं के विधिक अधिकारों के विषय परविधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने छात्राओं से कहा कि इंटरनेट का सही उपयोग करें। सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिए एवं अश्लील सामग्री से दूरी बनाये रखना चाहिए जिससे विद्या अध्ययन करने वाली युवतियों का विद्यार्थी जीवन नष्ट न हो। अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये। सचिव ने भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों से अवगत कराया। यौन उत्पी...