शामली, दिसम्बर 26 -- थाना क्षेत्र में स्कूल जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना के संबंध में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में एक आरोपी को जेल भी भेजा गया है। थाना क्षेत्र के गांव डुढ़ार की रहने वाली कई छात्राएं गांव गंगेरू के सरदार पटेल कन्या पाठशाला में पढ़ने जाती हैं। रास्ते में चार युवकों ने उन्हें रोककर अश्लील हरकतें कीं और अभद्र टिप्पणियां की थी।घटना के संबंध में छात्राओं ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी थी। आरोपियों की पहचान अदनान पुत्र अकरम निवासी गंगेरु, शानू पुत्र अय्यूब, रिहान पुत्र असलम और एक अज्ञात लड़के के रूप में हुई है। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि आरोपियों ने रास्ता रोककर उनके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि इन युवकों ने पहले भी ऐसी हरकतें की थ...