हाथरस, सितम्बर 29 -- छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले दो शोहदे गिरफ्तार। -(A) पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना हसायन एंटी रोमियो टीम द्वारा रामलीला मैदान के पास सडक किनारे कस्बा हसायन पर कॉलेज की लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले दो शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना हसायन पर गठित एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामलीला मैदान के पास सडक किनारे कस्बा हसायन पर खडे होकर आने जाने वाली महिलाओ व लडकियो पर टिप्पणी व फब्तियां कसने वाले 02 शोहदे को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए शोहदे रोहित और कौशल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...