चाईबासा, दिसम्बर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। महिला कॉलेज बीएड विभाग के बहुद्देशीय कक्ष में सत्र 2025-27 के नवनामांकित छात्राओं के लिए फ्रेशर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत इंचार्ज प्राचार्य रूपकला खलको तथा बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। बीएड सत्र 2023-25 सत्र 2024-26 एवं नए सत्र 2025-27 के छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। साथ ही नवनामांकित छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके कौशल योग्यता और सुविचार के द्वारा मिस फ्रेशर को चुना गया। मिस फ्रेशर सिसिलिया कंडूलना को चुना गया जबकि लवली बोदरा फर्स्ट रनर-अप और अलमास अखलाक सेकंड रनर-अप रहीं। इस अवसर पर बीएड विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. राजीव लोचन नामता, डॉ. ...