महोबा, जनवरी 20 -- बेलाताल, संवाददाता। छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में चल रही छात्राएं लोगों से मतदान सूची में नाम दर्ज कराने कीअपील कर रहीं थी। छात्राओं के द्वारा लोकतांत्रित अधिकारों के महत्व बताएं गए। सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से जमींदारी, खटिकयाना, बजरिया, चमन चौराहा से होते हुए विद्यालय पहुंची। रैली में छात्राएं मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चल रहीं थी। वार्डन साजदा खातून ने कहा कि मतदाता जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया गया है। प्रधानाचार्य प्रीति सिंह, शिक्षिका प्रियंका द्विवेदी, निशा पाठक, बबली, द्रौपदी वर्मा, मोनिका, राजकुमारी, चित्ररेखा राजपूत आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...