बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से महिला एवं बाल विकास निगम के सहयोग से स्थानीय दिनकर कला भवन में शनिवार को बहुद्देशीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका दिवस, स्वास्थ्य जागरूकता और मतदाता जागरूकता था। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मध्य विद्यालय कैलाशपुर, त्रिवेणी संस्थान, बीपी स्कूल, कृष्णमूर्ति स्कूल, जेके इंटर उच्च विद्यालय, इटवा डीएवी, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, रिवर वैली स्कूल के साथ-साथ ...