गंगापार, जून 14 -- शनिवार को मेजा ऊर्जा निगम के कार्यक्रम हाल में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष चट्टोपाध्याय ने कहा कि निगम न केवल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नाम किए हुए है, बल्कि शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बढ़चढ़ अपनी सहभागिता निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कृष्णा चट्टोपाध्याय ने कहा कि समाज व देश का विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक बालिकाएं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आत्म निर्भर नहीं हो जाती। कार्यक्रम का संचालन प्रकृति मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...