मेरठ, जनवरी 14 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना की दोनों शाखाओं में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। संचालन कृष्णा, देवधर, हर्षिका और पलक नागर ने किया। शुभारंभ अदिति बंसला व वंशिका प्रजापति के हिंदी व अंग्रेजी के भाषण से किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व पंजाब के लोगों के लिए एक त्योहार के साथ उनके उद्यम और उनकी संस्कृति का उत्सव है। विद्यालय परिसर में पंजाबी परिधान में सरदार बनकर आए इशात, वंश, यथार्थ, गर्वित व शिवम तोमर ने पंजाब की सांस्कृतिक भावना से स्कूल को सरोबार कर दिया। प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी, प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर अग्नि की परिक्रमा कर उसमें गजक, रेवड़ी व मूंगफली का प्रसाद डालकर सबकी खुशहाली की कामना की। पंजाब की वेशभूषा पहनकर छात्राओं ने एक से ...