देहरादून, दिसम्बर 26 -- पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में शुक्रवार को सजग इंडिया के अध्यक्ष और सीआईएमएस के अध्यक्ष एडवोकेट ललित जोशी की ओर से करियर मोटिवेशन एवं नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सही करियर चयन के लिए प्रेरित करना तथा "नशे को ना, ज़िंदगी को हाँ" का संदेश देकर उन्हें सकारात्मक और अनुशासित जीवन की ओर अग्रसर करना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने भी छात्राओं को नशे के बढ़ते चलन और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ सहभागिता की। सत्र में एडवोकेट ललित जोशी ने उन्हें करियर मार्गदर्शन, सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों और जीवन कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साथ ही...