गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले के चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिका समृद्धि अभियान के दौरान पिंक कार्ड जूनियर का लोकार्पण किया गया। एम्स गोरखपुर की एकेडमिक डीन डॉ. महिमा मित्तल और सीएमओ डॉ. राजेश झा की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर उनका पिंक कार्ड जूनियर भी बनाया गया। मुख्य अतिथि और एम्स की डीन डॉ. महिमा मित्तल ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने की पहल सराहनीय है। आज की बेटी ही कल का भविष्य है। डॉ. मित्तल ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव, संतुलित एवं पौष्टिक आहार के सेवन, स्वच्छता व्यवहार तथा मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सीए...