संभल, जनवरी 24 -- व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपार होंडा ने सम्भल पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग के सहयोग से शुक्रवार को छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। चौधरी सराय स्थित एमजीएम कॉलेज के सामने कॉलेज की छात्राओं एवं शहरवासियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया । इस दौरान सभी से यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया । साथ ही 50 से अधिक छात्राओं को हेलमेट वितरित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई ।.इस अवसर पर होंडा कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट तादाशी मिशिगे, रीजनल मैनेजर शशांक राजदान, एआरटीओ सम्भल एवं अपार होंडा के मालिक रविंद्र गोयल उपस्थिति रही रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...