हापुड़, जनवरी 21 -- गांव दोयमी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एकेपी इंटर कॉलेज की स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस का कार्यक्रम चलाया। प्रथम सत्र में प्रोग्राम ऑफिसर एवं रीतू पंवार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद स्वयंसेविकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर वाद विवाद प्रतियोगिता की गई। मुख्य अतिथि अंजू रानी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि शशि बाला ने स्वयंसेविकाओं को स्वयं मतदान करने एवं समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अभिषेक,आशीष कुमार, अर्चना वत्स, संजय शर्मा, रश्मि, मुकुल वर्मा, विशाल कुमार, सविता गोयल, रेनू सैनी, ...