हल्द्वानी, जनवरी 24 -- फोटो समाचार- हल्द्वानी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में शनिवार को सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम हुआ। छात्राओं ने निबंध, भाषण, चित्रकला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंगवान ने हेलमेट, सीटबेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल और राहगीर योजना जैसे नियमों की जानकारी दी। परिवहन आरक्षी कविता महर ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम समझाए। कार्यक्रम में 150 छात्राओं एवं शिक्षण स्टाफ ने भाग लिया। सहायक उप निरीक्षक अनिल कार्की, शिव सिंह रावत, निधि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...