नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे चैतन्यानंद सरस्वती की मदद के आरोप में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की तीनों महिला अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (कार्यकारी निदेशक) और काजल (वरिष्ठ संकाय) पर उकसाने, धमकी देने और सबूत नष्ट करने के आरोप लगे हैं। पिछले दिनों पुलिस ने तीनों को आरोपी के बाबा के सामने बैठाकर पूछताछ भी की थी। इसके बाद से ही पुलिस तीनों की गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी। दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के लिए गुरुवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित टीम ने गेस्ट हाउस पहुंची। पुलिस ने गेस्ट हाउस और अन्य जगहों पर दौरान कर आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए हैं।सहयोगियों पर भी पुलिस की शिकंजा श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के ...