बिजनौर, अक्टूबर 3 -- शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दयावती धर्मवीर पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाना नहीं चाहिए और पीड़िता का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। बालिकाओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई। उन्हें सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय, ऑनलाइन फ्रॉड और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के तरीकों से अवगत कराया गया। एएसपी सिटी/नोडल अधिकारी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत महिला व बालिकाओं को कार्यक्रम आयोजित जागरूक किया जा रहा है। ऐसे अभियानों से समाज में महिला सुरक्षा, आत्मबल और साइबर सुरक्षा के प्रति विश्वास और जागरूकता का माहौल बनेगा।

हिंदी हिन्दुस...