बांदा, जनवरी 9 -- बांदा। संवाददाता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं को बताया कि सड़क सुरक्षा शपथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्हें सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। बताया कि शपथ के माध्यम से व्यक्ति यह संकल्प लेता है कि वह हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करेगा, तेज गति से वाहन नहीं चलाएगा, शराब या नशे की अवस्था में वाहन नहीं चलाएगा और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। डा. सपना सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में आगे व पीछे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी। प्राचार्य -नोडल उच्च शिक्षा प्रो. दीपाली गुप्ता और प्रभारी डॉ विनय कुमार पटेल, सह-प्रभारी...