लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- नवरात्र के प्रथम दिवस पर कस्बे के श्री पाल सिंह सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में मिशन शक्ति पेज फाइव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, नारी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मढियाघाट चौकी प्रभारी संदीप यादव ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसलिए उन्हें निडर होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान महिला आरक्षी सोनी माथुर, ज्योति यादव, हेड कांस्टेबल रामनयन सिंह व मोहम्मद असलम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्...