हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्रा सम्मेलन, पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती मनाई गई। जिसमें पूर्व छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा शिल्पा सिंघल बैंक मैनेजर, विशिष्ट अतिथि कीर्ति त्यागी एवं यशि गौतम ने सभी छात्राओं को जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। संचालन पूर्व छात्रा कशिश पवार एवं कनक ने किया। पूर्व छात्रा आयुषी ने मदनमोहन मालवीय एवं स्तुति अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन तथ्यों से सभी को अवगत कराया। कशिश द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पूर्व छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत, संस्कृति संगम एवं सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्...