गोरखपुर, जनवरी 1 -- बेलघाट (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के साथ शर्मनाक और गुरु-शिष्या को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि चौथी-पांचवीं में पढ़ने वाली बच्चियों को शिक्षक गंदे वीडियो दिखाकर अश्लील हरकत करता था। विरोध पर स्कूल से निकालने की धमकी भी देता था। एक सप्ताह पहले तीनों छात्राओं के परिजनों ने मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सीओ खजनी ने पूरे प्रकरण की जांच की और केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। बेलघाट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन छात्राएं एक सरकारी स्कूल में चौथी-पांचवीं में पढ़ती हैं। आरोप है कि स्कूल का 57 साल का शिक्षक नवल किशो...