मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुरौल। डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुरौल की छात्राओं की शिकायत की जांच की जाएगी। बीइओ प्रेमलता सिन्हा ने बताया कि पांच छात्राओं के विद्यालय छोड़कर जाने की शिकायत मिली है। सभी छात्राएं मुशहरी प्रखंड क्षेत्र की हैं, जिन्होंने जबरन शौचालय की सफाई करने और प्रताड़ित करने की बात कही है। जांच की जा रही है। वार्डन मनमानी के साथ लापरवाही भी कर रही है। इससे पहले भी छात्राओं ने साफ सफाई कराने, खाना में गड़बड़ी की शिकायत की थी। जांच में कमी मिलने पर वार्डन के वेतन में कटौती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...