कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार व फैमिली मार्ट में महिलाओं/बालिकाओं को नारी सशक्तीकरण, साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति के घटक (नारी शक्ति, सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन) तथा 112, 1076, 1090, 102, 1098, 1930, 181 सहित महिला सहायता केंद्र, महिला हेल्पडेस्क, एंटीरोमियो टीम व थाना उवॅ की जानकारी दी गई। इसी तरह सैनी कोतवाली के चक सैनी में नए कानूनों, साइबर अपराध की भी जानकारी दी गई। मंझनपुर कस्बे में एंटीरोमियों स्क्वाड ने भ्रमण करके शोहदों को चेताया। इतना ही नहीं बालिकाओं को गुड टच-बैड टच की भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...